अगले महीने एयर एशिया इंडिया अपनी तीन नई उड़ान सेवा करेगी शुरु

सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी एयर एशिया इंडिया अगले महीने से रांची से बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करेगी. इसके अलावा उसने अपने बेड़े में एक नया एयरबस ए320 विमान भी शामिल किया है.

(फाइल फोटो)

एयर एशिया इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नई उड़ान सेवाओं को शुरु करने का ऐलान किया है. सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी एयर एशिया इंडिया अगले महीने से रांची से बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करेगी. इसके अलावा उसने अपने बेड़े में एक नया एयरबस ए320 विमान भी शामिल किया है. कंपनी ने बयान में बताया कि इन तीन नए मार्गों पर सेवा शुरू करने के साथ वह अपनी बेंगलुरु-हैदराबाद सेवा के फेरे भी बढ़ाएगी.

यह भी पढे़ं : उड़ते हुए विमान का गेट खोलने की कोशिश कर रहा था यात्री, कराई जाएगी मानसिक हालात की जांच

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अमर अबरोल ने कहा, ‘हमें टियर-2 श्रेणी के शहरों को जोड़ने वाले नए मार्गों पर सेवा शुरू करने की खुशी है. इससे हम सभी के लिये हवाई यात्रा को सस्ता बना रहे हैं.’ नए विमान को बेड़े में शामिल करने के साथ ही कंपनी के पास कुल 13 ए320 विमान हो गए हैं.

VIDEOS :  एयर एशिया का विमान लापता​


हालांकि, डेमोक्रेटिक सांसद इस बात से सहमत नहीं हैं और उन्होंने कहा कि ट्रंप जूनियर के बयान ने और प्रश्न खड़े कर दिया हैं.(इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी