2017 में हवाई किराया औसतन 18% सस्ता हुआ : सुरेश प्रभु

वित्त वर्ष 2013-14 की तुलना में 2017-18 में हवाई यात्रा का किराया औसतन 18% सस्ता हुआ है. जबकि घरेलू हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में सालाना आधार पर 19% की बढ़ोत्तरी देखी गई है.

केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु.

वित्त वर्ष 2013-14 की तुलना में 2017-18 में हवाई यात्रा का किराया औसतन 18% सस्ता हुआ है. जबकि घरेलू हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में सालाना आधार पर 19% की बढ़ोत्तरी देखी गई है. 

नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर शुरु किए गए अभियान ‘साफ नीयत, सही विकास’ के संबंध में कई ट्वीट की श्रृंखला में नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने यह बात कही. उन्होंने ट्वीट किया कि मंत्रालय ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत विमानों के घरेलू उत्पादन का खाका तैयार करने पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा , ‘‘2015 की तुलना में 2017 में हवाई यात्रा किराये में औसतन 18% की कमी आयी है. इसने हवाई यात्रा को सर्वसुलभ बनाया है.’’

अन्य ट्वीट में प्रभु ने कहा , ‘‘2017-18 में घरेलू विमानन कंपनियों से 12 करोड़ से ज्यादा लोगों ने यात्रा की जबकि 2013-14 में यह संख्या 6.1 करोड़ थी. यह यात्रियों की संख्या में सालाना आधार पर 19% वृद्धि को दिखाता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 114 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑटो में खरीदारी
2 बाजार में रही तेजी; निफ्टी 22,200 के करीब बंद, मेटल, ऑटो चढ़े
3 अप्रैल में जमकर हुईं M&A डील, टॉप-5 में से 3 अदाणी ग्रुप की, वॉल्यूम 11 महीने की ऊंचाई पर