एयर इंडिया से सीएफएस रोकने को कहा गया

एयर इंडिया से कहा गया है कि वह अपनी साथी नि:शुल्क योजना (सीएफएस) को तत्काल रोके क्योंकि पाया गया है कि यात्री इस योजना की अनिवार्यता के अनुसार पत्नी, बच्चे या अभिभावकों के साथ सफर नहीं कर रहे।

एयर इंडिया से कहा गया है कि वह अपनी साथी नि:शुल्क योजना (सीएफएस) को तत्काल रोके क्योंकि पाया गया है कि यात्री इस योजना की अनिवार्यता के अनुसार पत्नी, बच्चे या अभिभावकों के साथ सफर नहीं कर रहे।

कंपनी के सतर्कता विभाग ने सीएफएस के दुरुपयोग तथा योजना में गंभीर अनियमितताएं पकड़ी हैं। विभाग ने अक्तूबर 2011 से अप्रैल 2012 के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर जारी टिकटों की जांच के दौरान यह अनियमितताएं पकड़ीं।

इस योजना के तहत बिजनेस क्लास या पूरे किराये वाली इकोनामी क्लास टिकट खरीदने वाली यात्रियों को अपने साथी को ले जाने के लिए एक नि:शुल्क टिकट मिलती है।

विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर जारी 332 सीएफएस टिकटों की जांच की जिनमें से 196 में अनियमितता मिली। इसी तरह की अनियमितता चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर जारी सीएफएस टिकटों में भी पाई गई।

एक प्रवक्ता ने बताया कि गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने एयर इंडिया के चेयरमैन कोक सीएफएस को तत्काल प्रभाव से रोकने को कहा है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद