एयर इंडिया के अधिकारियों को क्रू होटलों में रहने का निर्देश, लग्जरी कैब का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे

विदेश यात्रा के दौरान सीएमडी के अलावा कोई अन्य अधिकारी पूरे समय के लिए टैक्सी किराये पर नहीं लेगा. यदि किसी अधिकारी को एक दिन में कई जगह जाना है, तो उसके इसके लिए पहले से लिखित मंजूरी लेनी होगी.

प्रतीकात्मक चित्र

राष्ट्रीय एयरलाइंस एयर इंडिया ने अपने अधिकारियों के देश में यात्रा के दौरान लग्जरी कैब के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. इसके अलावा अधिकारियों से कहा गया है कि यात्रा के दौरान वे सिर्फ क्रू होटलों में ठहरें. खर्च में कमी करने के इरादे से एयरलाइंस ने यह कदम उठाया है.

गत शनिवार को एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने कड़े शब्दों वाले सर्कुलर के जरिये अधिकारियों को चेताया कि यदि उन्होंने इन निर्देशों का उल्लंघन किया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लोहानी ने कहा, 'मैं लगातार बेवजह के खर्चों में कटौती पर जोर दे रहा हूं.' लोहानी ने कहा कि विदेश यात्रा के दौरान सीएमडी के अलावा कोई अन्य अधिकारी पूरे समय के लिए टैक्सी किराये पर नहीं लेगा. यदि किसी अधिकारी को एक दिन में कई जगह जाना है, तो उसके इसके लिए पहले से लिखित मंजूरी लेनी होगी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एयरलाइन से सभी मोर्चों पर अपने प्रदर्शन में सुधार लाने को कहा है, जिसके बाद यह सर्कुलर जारी किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,100 के पार बंद, फार्मा, बैंक में रही खरीदारी
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक 62.3% मतदान
3 मुंबई में आंधी और तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, मुंबई एयरपोर्ट भी हुआ बंद
4 Explainer: क्या इंडिया VIX में तेजी का डर बेवजह है? समझिए क्या कहता है चुनाव के समय का पैटर्न