पक्षी से टकराने के बाद सुरक्षित उतरा एयर इंडिया का विमान

न्यू जर्सी से भारत जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को पक्षी से टकराने के बाद इंजन में आग लगने के कारण वापस हवाईअड्डे लौटना पड़ा।

न्यू जर्सी से भारत जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को पक्षी से टकराने के बाद इंजन में आग लगने के कारण वापस हवाईअड्डे लौटना पड़ा।

नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का संचालन करने वाली एजेंसी की एक प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या 144 में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

न्यूयॉर्क एंड न्यू जर्सी पोर्ट अथॉरिटी की प्रवक्ता एरिका डुमस ने कहा कि विमान ने 313 यात्रियों को लेकर रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजकर 35 मिनट पर मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। थोड़ी ही देर बाद पायलट को विमान के बाईं तरफ एक इंजन में आग लगने का पता चला और इंजन तुरंत बंद हो गया। विमान शाम करीब 5 बजकर 5 मिनट पर सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

डुमस ने कहा कि चालक दल के सदस्यों ने विमान को खींचकर वहां से हटाने की कोशिश की, लेकिन टायरों को हुए नुकसान के कारण इसे नहीं हटाया जा सका।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब