दुनिया की 'तीसरी सबसे खराब एयरलाइन्स' के ठप्पे से खफा एयर इंडिया ने पेश किया अमर्त्य सेन का नोट, लेकिन फंसी..

एविएशन इनसाइट कंपनी फ्लाइटस्टेट्स ने एक सर्वे में सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को दुनिया की तीसरी सबसे खराब एयरलाइंस करार देने के बाद एयर इंडिया इस ठप्पे को मिटाने की कोशिश में दिख रही है. एयर इंडिया ने हाल ही में एक ट्ववीट करके एक नोट पोस्ट किया है और कहा है- AI नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन फ्लाइट संख्या AI111 की उनकी यात्रा को लेकर की गई तारीफ से सम्मानित महसूस करती है. हम आपको एक बार फिर से ऑन-बोर्ड देखना चाहते हैं.

एयर इंडिया ने ट्वीट करके अमर्त्य सेन का नोट पोस्ट किया, पर वह फ्लाइट भी लेट थी

एविएशन इनसाइट कंपनी फ्लाइटस्टेट्स ने एक सर्वे में सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को दुनिया की तीसरी सबसे खराब एयरलाइंस करार देने के बाद एयर इंडिया इस ठप्पे को मिटाने की कोशिश में दिख रही है. एयर इंडिया ने हाल ही में एक ट्वीट करके एक नोट पोस्ट किया है और कहा है- AI नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन फ्लाइट संख्या AI111 की उनकी यात्रा को लेकर की गई तारीफ से सम्मानित महसूस करती है. हम आपको एक बार फिर से ऑन-बोर्ड देखना चाहते हैं.

बता दें कि अमर्त्य सेन एयर इंडिया की दिल्ली से लंदन जाने वाली इस फ्लाइट में मौजूद तो थे लेकिन यह फ्लाइट भी अपने नियत समय से लेट थी. 83 साल के अमर्त्य सेन के थैंक्यू-नोट को एयर इंडिया ने अपने ट्वीट के साथ अटैच भी किया है. सेन का यह नोट कहता है- बेहतरीन सेवा और शानदार देखभाल के लिए एयर इंडिया आपका बहुत बहुत शुक्रिया! मैं शुक्रगुजार हूं... और बेहद प्रभावित भी. शुभकामनाएं!
 

एयर इंडिया ने उड़ानों के समय पर परिचालन संबंधी एक रपट में उसे तीसरा सबसे खराब प्रदर्शक बताए
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत