छोटी दूरी की घरेलू उड़ानों में मुफ्त भोजन बंद कर सकती है एयर इंडिया

एयर इंडिया देश में कुछ छोटी दूरी की उड़ान सेवाओं में मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था खत्म करने पर विचार कर रही है। साथ ही वह पसंदीदा सीटों के लिए शुल्क वसूलने वाली विमानन कंपनियों की जमात में भी शामिल हो सकती है।

एयर इंडिया देश में कुछ छोटी दूरी की उड़ान सेवाओं में मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था खत्म करने पर विचार कर रही है। साथ ही वह पसंदीदा सीटों के लिए शुल्क वसूलने वाली विमानन कंपनियों की जमात में भी शामिल हो सकती है।

एयर इंडिया के सूत्रों ने कहा कि इन मामलों में अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है, लेकिन विमानन कंपनी इन विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रही है।

सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया डेढ़ घंटे से कम यात्रा वाली घरेलू उड़ानों में भोजन परोसना पहले ही बंद कर चुकी है और अब वह एक घंटे की उड़ान सेवाओं में भोजन परोसने की व्यवस्था खत्म करने पर विचार कर रही है।

वर्तमान में, बजट विमानन कंपनियों - इंडिगो, स्पाइसजेट और गोएयर में यात्रियों को भोजन के लिए शुल्क भुगतान करना पड़ता है, जबकि एयर इंडिया और जेट एयरवेज सभी उड़ानों में बिना शुल्क के भोजन उपलब्ध कराती हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,150 के पार, मेटल, ऑटो में खरीदारी
2 Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार भरा नामांकन, काल भैरव मंदिर में पूजा के बाद पहुंचे DM ऑफिस
3 WPI April Data: 13 महीने की ऊंचाई पर पहुंची थोक महंगाई दर, अप्रैल में 1.26% रही
4 Brokerage View: जिंदल स्टील, वरुण बेवरेजेज और जोमैटो पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 मुंबई घाटकोपर हादसा: 250 टन के अवैध होर्डिंग ने ली 14 लोगों की जान; CM का दौरा, 5 लाख मुआवजा... अब तक क्‍या हुआ