एयर इंडिया ने घरेलू किराया 25 प्रतिशत बढ़ाया

हवाई ईंधन की कीमतों में तेज वृद्धि के कारण एयर इंडिया ने गुरुवार को सभी घरेलू मार्गों पर यात्री किराये में 23 से 25 प्रतिशत की वृद्धि की है। विमानन कंपनी अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी किराया बढ़ा सकती है।

हवाई ईंधन की कीमतों में तेज वृद्धि के कारण एयर इंडिया ने गुरुवार को सभी घरेलू मार्गों पर यात्री किराये में 23 से 25 प्रतिशत की वृद्धि की है। विमानन कंपनी अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी किराया बढ़ा सकती है।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, "हमने सभी घरेलू मार्गों पर किराया 23 से 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इसे एटीएफ की कीमतों में वृद्धि के कारण किया गया है।"

अधिकारी ने कहा कि रुपये की गिरावट भी एयरलाइन के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। इससे अंतरराष्ट्रीय संचालन का मुनाफा प्रभावित होता है।

अधिकारी ने कहा, "आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी किराया बढ़ सकता है।" इस समय घरेलू मार्गो पर एयर इंडिया का यात्री 'लोड फैक्टर' 82 प्रतिशत है।

अधिकारी ने कहा कि कंपनी को आशा है कि किराये में बढ़ोतरी के बावजूद वह बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने में कामयाब हो जाएगी।

घेरलू बाजार में एयर इंडिया तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है और उसकी हिस्सेदारी जुलाई में 19.2 प्रतिशत थी।

बुधवार को जेट एयरवेज ने किराए में 25 प्रतिशत की वृद्धि की थी। कम किराए वाली स्पाइस जेट ने पहले ही किराए में 25 प्रतिशत की वृद्धि की है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा