एयर इंडिया एक नया सीट खंड 'प्रीमियम इकोनामी' शुरू करेगी

एयर इंडिया इस महीने के मध्य से सभी सस्ती घरेलू उड़ानों में बैठने का एक नया खंड 'प्रीमियम इकोनामी' शुरू करने की योजना बना रही है और बिजनेस क्लास में करीब सबसे निचले स्तर के किराए पर इसमें सीटें उपलब्ध होंगी।

एयर इंडिया इस महीने के मध्य से सभी सस्ती घरेलू उड़ानों में बैठने का एक नया खंड 'प्रीमियम इकोनामी' शुरू करने की योजना बना रही है और बिजनेस क्लास में करीब सबसे निचले स्तर के किराए पर इसमें सीटें उपलब्ध होंगी।

कंपनी सूत्रों ने कहा कि इन सीटों की पेशकश दिल्ली-गुवाहाटी-इंफाल रूट पर 15 फरवरी को एयरबस ए-320 विमानों से की जाएंगी। इन विमानों में कोई बिजनेस क्लास नहीं होगा और प्रीमियम इकोनामी सीटें प्रथम दो कतारों में स्थित होंगी।

उन्होंने बताया कि प्रीमियम इकोनामी क्लास में यात्रा करने वालों को 35 किलोग्राम तक के वजन नि:शुल्क ले जाने की अनुमति होगी, जबकि अन्य इकोनामी यात्रियों के लिए 20 किलोग्राम तक का वजन नि:शुल्क ले जाने की अनुमति है। इसके अलावा, प्रीमियम इकोनामी क्लास के यात्रियों को यात्रा तिथि में नि:शुल्क बदलाव करने की भी सुविधा होगी।

सूत्रों ने बताया कि प्रीमियम इकोनामी क्लास के यात्रियों को बिजनेस क्लास लाउंज में जाने की भी सुविधा होगी एवं स्वागत में उन्हें पेय दिया जाएगा और मनपसंद खाने का विकल्प दिया जाएगा। साथ ही उन्हें अखबार व पुस्तकें दी जाएंगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 Tata Motors Q4 Results: शानदार नतीजे, मुनाफा 219% बढ़ा, 6 रुपये/ शेयर डिविडेंड का ऐलान
3 5 साल में तीन गुना बढ़ी लग्जरी घरों की डिमांड, मुंबई और दिल्ली में सबसे ज्यादा मांग: एनारॉक रिपोर्ट