एयर इंडिया की ऑस्ट्रेलिया उड़ान 16 साल बाद फिर शुरू होगी

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया 16 वर्षों के अंतराल के बाद अगस्त में फिर से सिडनी और मेलबॉर्न के लिए उड़ानों का संचालन शुरू करेगी। टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि इससे ऑस्ट्रेलिया में पर्यटन में तेजी आएगी।

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया 16 वर्षों के अंतराल के बाद अगस्त में फिर से सिडनी और मेलबॉर्न के लिए उड़ानों का संचालन शुरू करेगी। टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि इससे ऑस्ट्रेलिया में पर्यटन में तेजी आएगी।

टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के प्रबंध निदेशक एंड्रयू मैकएवॉय ने कहा, "भारतीय पर्यटन संभावना को सामने लाने का मुख्य उपाय है बेहतर हवाई यातायात सुविधा। वर्ष 2020 तक विदेश यात्रा करने वाले अनुमानित पांच करोड़ भारतीयों के एक हिस्से को आकर्षित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए सीधी उड़ान सेवा सुनिश्चित करना जरूरी है।"

एयर इंडिया अपने नए ड्रीमलाइनर विमान से नई दिल्ली-सिडनी-मेलबॉर्न और नई दिल्ली-मेलबॉर्न-सिडनी मार्ग पर सेवा शुरू कर सकती है। यह सेवा 29 अगस्त से शुरू होने का अनुमान है।

नई दिल्ली-सिडनी-मेलबॉर्न सेवा सप्ताह में चार दिन और नई दिल्ली-मेलबॉर्न-सिडनी सेवा सप्ताह में तीन दिन संचालित की जा सकती है।

2012 में करीब 1,60,000 भारतीयों ने ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की। अनुमान है कि 2020 तक यह संख्या दो गुनी हो जाएगी।

मैकएवॉय ने कहा कि 2012 में जिन 1,60,000 भारतीयों ने ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की, उन्होंने वहां करीब 80 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च किए, जो आगे और बढ़कर 2.3 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक पहुंच सकता है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति