ड्रीमलाइनर को मुख्य विमान बनाने पर ध्यान देगी एयर इंडिया

एयर इंडिया अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग की मदद से अपने सभी आठ बोइंग बी-777 (एलआर) विमान की जगह दूसरे विमानों को लाने के लिए तैयार है। साथ ही वह बी-787 ड्रीमलाइनर को मुख्य विमान बनाने पर ध्यान देगी।

एयर इंडिया अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग की मदद से अपने सभी आठ बोइंग बी-777 (एलआर) विमान की जगह दूसरे विमानों को लाने के लिए तैयार है। साथ ही वह बी-787 ड्रीमलाइनर को मुख्य विमान बनाने पर ध्यान देगी।

एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रोहित नंदन ने यह घोषणा की। उन्होंने यह घोषणा ऐसे समय की जब एयरलाइन के छह ड्रीमलाइनर्स में दो ने वाणिज्यिक रूप से परिचालन शुरू कर दिया है। कंपनी ने दिल्ली से बेंगलूर और कोलकाता के लिए नियमित उड़ानें शुरू की।

जहां एयर इंडिया-803 विमान 156 यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों को लेकर बेंगलुरु के लिए सुबह रवाना हुआ, वहीं एआई-020 विमान दोपहर में कोलकाता के लिए रवाना हुआ।

नंदन ने कहा, ‘‘हम अपने सभी बी-777 विमानों को हटा रहे हैं। हमारा मानना है कि ड्रीमलाइनर्स हमारे लिए पासा पलटने वाला साबित होगा। ये विमान आने वाले साल में हमारी आय बढ़ाने में मददगार होंगे।

प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम या तो उसे बेचेंगे या फिर उसे पट्टे पर देंगे। हम बाजार में संभावित ग्राहकों से बातचीत कर रहे हैं लेकिन फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कह सकते क्योंकि यह वाणिज्यिक मामला है।’’

बोइंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश केसकर ने 50 बी-787 विमानों में नई बैटरी लगाने की बात कही। इन विमानों में से जापानी विमानन कंपनी के विमानों की बैटरी में आग लगने की घटना के बाद ये विमान 17 जनवरी से उड़ान नहीं भर रहे थे।

केसकर ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि 787 सुरक्षित हैं और हम इसके साथ खड़े हैं।’’

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय