एयर इंडिया का ट्विटर अकाउंट हैक, कुछ घंटों में किया गया ठीक

एयर इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट को आज तड़के हैक कर लिया गया था, हालांकि कुछ घंटों में उसे ठीक कर लिया गया.

एयर इंडिया का ट्विटर अकाउंट हैक (प्रतीकात्मक फोटो)

एयर इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट को आज तड़के हैक कर लिया गया था, हालांकि कुछ घंटों में उसे ठीक कर लिया गया. विमानन कंपनी ने अज इसकी जानकारी दी. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि विमानन कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @एयरइंडिया पर तुर्क भाषा में एक संदेश पोस्ट किया गया था.

उन्होंने बताया कि हैंडल पर पोस्ट की गयी सभी गलत सूचनाओं को हटा दिया गया है और आधिकारिक हैंडल फिर से काम कर रहा है.

VIDEO- दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, दो विमानों के पंख टकराए


हैकर्स ने एक पोस्ट में लिखा है, ‘‘अंतिम क्षणों में महत्वपूर्ण घोषणा हमारी सभी उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं. अब से हम टर्किश एयरलाइंस से उड़ान भरेंगे.’’ ट्विटर पर एयर इंडिया के 1,46,000 फॉलोवर्स हैं.

इनपुट- भाषा

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,200 के पार, PSU बैंक, मेटल में खरीदारी
2 दिग्‍गज दवा कंपनी सिप्‍ला के प्रोमोटर्स बेच सकते हैं बड़ी हिस्‍सेदारी; ₹2,637 करोड़ की डील!