भारी बुकिंग से एयर इंडिया की वेबसाइट ठप

एयर इंडिया की वेबसाइट 100 रुपये के रियायती किराये की पेशकश के मद्देनजर भारी बुकिंग के चलते बुधवार को ठप हो गई। कंपनी ने कल एयर इंडिया दिवस के उपलक्ष में सीमित अवधि के लिए 100 रुपये के शुरुआती किराये वाली विशेष पेशकश की घोषणा की थी।

एयर इंडिया की वेबसाइट 100 रुपये के रियायती किराये की पेशकश के मद्देनजर भारी बुकिंग के चलते बुधवार को ठप हो गई।

कंपनी ने कल एयर इंडिया दिवस के उपलक्ष में सीमित अवधि के लिए 100 रुपये के शुरुआती किराये वाली विशेष पेशकश की घोषणा की थी। हालांकि इस पेशकश के कुछ घंटे बाद ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट ठप हो गई और वहां 'सेवा उपलब्ध नहीं' का संदेश आने लगा।

कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर संदेश दिया है, 'कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते हमारी वेबसाइट नहीं खुल रही हैं। हम अपने ग्राहकों से माफी चाहते हैं और वेबसाइट शुरू करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।'

यह पेशकश 27 अगस्त से 31 अगस्त तक रहेगी और यात्रा अवधि 27 अगस्त से 30 सितंबर के बीच करनी होगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी में सुस्ती; 22,100 के करीब कर रहा कारोबार; वेदांता, विप्रो, ल्यूपिन पर फोकस
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, 96 लोकसभा सीटों पर हो रहा है मतदान
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
4 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
5 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?