एयर एशिया घरेलू, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए किराये में दे रहा छूट, टिकट 999 रुपये से शुरू

मलेशिया के विमानन समूह एयर एशिया ने अपनी सभी उड़ानों के लिए छूट की घोषणा की है. इसमें उसकी अनुषंगी एयर एशिया इंडिया की उड़ान शामिल है. यह छूट अगले साल अप्रैल तक के लिए है.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

मलेशिया के विमानन समूह एयर एशिया ने अपनी सभी उड़ानों के लिए छूट की घोषणा की है. इसमें उसकी अनुषंगी एयर एशिया इंडिया की उड़ान शामिल है. यह छूट अगले साल अप्रैल तक के लिए है.

एयर एशिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि छूट के लिए बुकिंग आज से लेकर 16 अक्तूबर 2016 तक कराई जा सकती है. एयरलाइन का किराया 999 रुपये से शुरू होगा. यह किराया बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद, नई दिल्ली, गुवाहाटी, जयपुर, पुणे, इंफाल समेत उन घरेलू गंतव्यों के लिए है, जहां एयर एशिया इंडिया की सेवा है. यह किराया एक तरफ के लिए है.

विज्ञप्ति के अनुसार, यात्री कुआलालंपुर, बैंकाक, सिंगापुर, बाली, फुकेट, मेलबर्न, सिडनी समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. इसके लिए किराया 3,599 रुपये है.

एयरलाइन के अनुसार, बुकिंग अवधि तीन अक्तूबर से 16 अक्तूबर के बीच है और यात्रा चार अक्तूबर 2016 से 27 अप्रैल 2017 तक की जा सकती है.

बेंगलुरु की बजट एयरलाइन एयर एशिया इंडिया का संचालन संयुक्त रूप से एयर एशिया और टाटा संस करती है.

एयर एशिया फिलहाल अपने दो केंद्रों बेंगलुरु और नई दिल्ली से 11 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवा देती है. इसमें चंडीगढ़, जयपुर, गुवाहाटी, पुणे, गोवा, विशाखापत्तनम, कोच्चि और हैदराबाद शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,200 के करीब; बैंक, FMCG पर दबाव
2 Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत के पास ₹92 करोड़ की संपत्ति, पर ₹17 करोड़ का कर्ज भी; इनकम हुई कम
3 अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने क्या खरीदा क्या बेचा?
4 Lok Sabha Elections 2024: 3 रैलियों के साथ महाराष्ट्र में जोर लगाएंगे PM मोदी, आज मुंबई के घाटकोपर में रोड शो
5 Haldiram's की बढ़ी डिमांड, 76% हिस्सेदारी खरीदने के लिए इन विदेशी कंपनियों ने दिया ऑफर