एयर एशिया इंडिया ने की 699 रुपये में हवाई सैर कराने की पेशकश

विमानन कंपनी ने एक सप्ताह की बिक्री शुरू की है, जिसके तहत एक तरफ का न्यूनतम किराया 699 रुपये होगा और इसमें सभी कर शामिल है।

एयर एशिया इंडिया ने सस्ती दर पर उड़ान सेवा की पेशकश की है। विमानन कंपनी ने एक सप्ताह की बिक्री शुरू की है, जिसके तहत एक तरफ का न्यूनतम किराया 699 रुपये होगा और इसमें सभी कर शामिल है।

एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एयर एशिया इंडिया की मलेशियाई मूल कंपनी एयर एशिया ने इससे पहले 'बिग सेल' की पेशकश की। इसके तहत कंपनी कुआलालंपुर से अपने नेटवर्क पर 30 लाख प्रमोशनल सीटों के साथ 'बिग सेल' शुरू की।

इसके तहत एयर एशिया बरहार्ड तथा थाई एयर एशिया द्वारा परिचालित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए शुरुआती किराया 2,599 रुपये होगा। यह कदम उसी का हिस्सा है। भारतीय विमानन कंपनी ने न्यूनतम 699 रुपये में एक तरफ के किराये की पेशकश की है इसमें सभी कर शामिल है।

मलेशियाई मूल कंपनी की 2,599 रुपये की पेशकश चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता, बेंगलुरु, तिरुचिरापल्ली तथा हैदराबाद से कुआललंपुर के लिए है। टिकटों की बुकिंग एयर एशिया की वेबसाइट से रविवार रात से लेकर 16 नवंबर तक की जा सकती है। यात्रा अवधि अगले वर्ष 10 जून से 17 जनवरी 2016 तक होगी।

एयर एशिया इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मिट्टू चांडिल्य ने कहा, 'हमारा प्रत्येक भारतीयों को सस्ती दर पर विमानन सेवा उपलब्ध कराने का निरंतर प्रयास है।' उन्होंने कहा कि 'बिग सेल' पेशकश से लोग सस्ती दर पर यात्रा की योजना बना सकेंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,500 के पार, मेटल, PSU बैंक में खरीदारी
2 Weather Update Today: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी और दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट
3 EPFO March Data: मार्च में जुड़े कुल 14.41 लाख नए सदस्य, 7.47 लाख नए मेंबर्स ने किया एनरोल
4 भारत को 2030 तक 11.5 करोड़ नौकरियां पैदा करने की जरूरत: स्टडी