एयरएशिया ने किराया घटाया, 20 फीसदी छूट की पेशकश

घरेलू विमानन क्षेत्र में हाल में उतरी एयरएशिया इंडिया ने अपनी सभी उड़ानों पर सीमित अवधि के लिए किरायों में 20 फीसदी की कटौती की है। रियायती टिकट योजना 17 अगस्त तक के लिए होगी।

घरेलू विमानन क्षेत्र में हाल में उतरी एयरएशिया इंडिया ने अपनी सभी उड़ानों पर सीमित अवधि के लिए किरायों में 20 फीसदी की कटौती की है। रियायती टिकट योजना 17 अगस्त तक के लिए होगी।

एयरएशिया की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके तहत यात्रियों को बेंगलुरु से चेन्नई, कोच्चि और गोवा आदि की उड़ानों पर टिकटों में 20 फीसदी की छूट मिलेगी। एयरएशिया फिलहाल अपने बेंगलुरु के मौजूदा प्रमुख गंतव्य से चेन्नई, कोच्चि व गोवा के लिए उड़ानों का परिचालन करती है। एयरलाइन का इरादा बेंगलुरु से जयपुर व चंडीगढ़ के लिए भी उड़ानें शुरू करने का है।

यात्री इस रियायती टिकट योजना के तहत 17 अगस्त तक टिकट बुक करा सकते हैं। इस योजना के तहत वे 14 दिसंबर तक यात्रा कर सकते हैं। एयरएशिया मलेशिया की बजट एयरलाइंस एयरएशिया की घरेलू इकाई है। भारतीय विमानन क्षेत्र में उतरते समय कंपनी ने कहा था कि वह अपने खंड के खिलाड़ियों की तुलना में 35 प्रतिशत सस्ती यात्रा उपलब्ध कराएगी।

एयरएशिया के मुख्य कार्यकारी मिट्टू चांडिल्य ने विज्ञप्ति में कहा, हमने मौजूदा कम कीमत के किरायों के साथ यह जो नई पेशकश की है, वह यात्रियों द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के जवाब में है, जो काफी उत्साहवर्धक रही है। इस अभियान के जरिये हम अपने इस वादे को पूरा कर रहे हैं कि सभी भारतीय विमान यात्रा कर सकते हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौजूदा पेशकश इन प्रस्तावित उड़ानों के लिए भी है। इसमें कहा गया है कि प्रस्तावित जयपुर व चंडीगढ़ उड़ानों के लिए यात्रा की अवधि 5 सितंबर से 25 अक्टूबर होगी। एयरएशिया इंडिया की जयपुर व चंडीगढ़ उड़ानें 5 सितंबर से शुरू होंगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
3 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
4 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें