एयर एशिया लाया डिस्काउंट ऑफर, 799 रुपए में अडवांस बुकिंग करवाइए

सस्ती विमान सेवा प्रदाता कंपनी एयर एशिया ने प्रमोशनल ऑफर के तहत ऐलान किया है कि वह अगले साल की यात्रा के लिए 799 रुपए प्रति टिकट देगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

सस्ती विमान सेवा प्रदाता कंपनी एयर एशिया ने प्रमोशनल ऑफर के तहत ऐलान किया है कि वह अगले साल की यात्रा के लिए 799 रुपए प्रति टिकट देगी. इस कीमत में सभी प्रकार के कर शामिल हैं. एयर एशिया इंडिया का यह ऑफर 20 नवंबर तक मान्य है और यह 1 मई 2017 से लेकर 6 फरवरी 2018 तक की यात्राओं के लिए है. 799 रुपए का यह ऑफर गुवाहाटी इंफाल रूट के लिए है.

साथ ही, कंपनी 999 रुपए का ऑफर भी लेकर आई है जो कोच्चि-बेंगलुरु, हैदराबाद-बेंगलुरु रूट की यात्राओं के लिए है. बेंगलुरु-गोवा, पुणे- बेंगलुरु, बेंगलुरु-विशाखापट्टनम रूट के लिए यह 1299 रुपए से शुरू होगा. हैदराबाद-गोवा रूट के लिए यह टिकट 1599 रुपए है जबकि कोच्चि-हैदराबाद रूट के लिए यह 1999 रुपए है और दिल्ली-बेंगलुरु के लिए यह 2,499 रुपए है.

एयरलाइन्स की ओर से दिए जा रहे छूट के ऑफर्स के चलते देश में एयर ट्रैवल की डिमांड बढ़ी है. भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला एविएशन मार्केट है. सितंबर को खत्म हुई तिमाही में महीने में एयर एशिया इंडिया से 5.89 लाख लोगों ने यात्रा की.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति