एयर एशिया (AirAsia) का डिस्काउंट ऑफर धमाका, 99 रु एक तरफ का किराया! जानें डीटेल...

अगर आप हवाई यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है. बजट एयरलाइन्स एयर एशिया (AirAsia) हवाई किरायों में जबरदस्त छूट का ऑफर लेकर आई है. एयर एशिया की Early Bird Sale स्कीम के तहत एकतरफ की टिकट परबेस फेयर 99 रुपए से शुरू है. यहां ध्यान दें कि इस कीमत का ये ऑफर केवल घरेलू रूटों पर है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए इस स्कीम के तहत 999 रुपए का बेस फेयर है.

एयर एशिया (AirAsia) की अर्ली बर्ड सेल पर भारी डिस्काउंट (प्रतीकात्मक फोटो)

अगर आप हवाई यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है. बजट एयरलाइन्स एयर एशिया (AirAsia) हवाई किरायों में जबरदस्त छूट का ऑफर लेकर आई है. एयर एशिया की Early Bird Sale स्कीम के तहत एकतरफ की टिकट परबेस फेयर 99 रुपए से शुरू है. यहां ध्यान दें कि इस कीमत का ये ऑफर केवल घरेलू रूटों पर है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए इस स्कीम के तहत 999 रुपए का बेस फेयर है.

16 जनवरी 2017 से शुरू हुई यह स्कीम 22 जनवरी 2017 तक रहेगी. यानी, बुकिंग करवाने के लिए अभी आपके पास कुछ दिन का समय शेष है. ये केवल 1 मई 2017 से लेकर 6 फऱवरी 2018 तक की यात्राओं पर लागू है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय ठिकानों के लिए 16 जनवरी 2017 से लेकर 31 जुलाई 2017 तक की यात्राओं पर यह किराया लागू है. वैसे पाठकों को बता दें चूंकि ये केवल बेस फेयर हैं इसलिए जो कुल किराया आप चुकाएंगे, उनमें आपको टैक्स आदि भी देना होगा.  एयर एशिया के मुताबिक, एयर पोर्ट टैक्स और अन्य चार्ज अलग से लगेगें।

घरेलू यात्राओं के मामले में यह सेल हैदराबाद से बेंगलुरु, गोवा और कोच्चि की सीधी उड़ानों पर लागू है. अंतरराष्ट्रीय रूट की बात करें तो यह कोच्चि, हैदराबाद, नई दिल्ली और तिरुचिरापल्ली से कुआलालम्पुर और बैंकॉक के लिए है. टिकट बुकिंग के लिए एयर एशिया की वेबसाइट या इसके मोबाइल ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं. इसके अलावा एयर एशिया की मोबाइल साइट से भी बुकिंग की जा सकती है.   

आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने बताया कि देश के घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में साल 2016 में 23.18 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह 9.99 करोड़ रही. गरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले महीने जारी अपने सांख्यिकीय विश्लेषण में कहा था- जनवरी-दिसंबर 2016 के बीच घरेलू एयरलाइंस से कुल 9.99 करोड़ यात्रियों ने हवाई यात्रा की, जबकि इसके पहले के साल में यह संख्या 8.11 करोड़ थी. इस तरह इसमें कुल 23.18 फीसदी की बढ़ोतरी रही. दिसंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में 23.91 फीसदी की तेजी आई और यह 95.52 लाख रही, जबकि साल 2015 के दिसंबर में यह संख्या 77.09 लाख थी.

लेखक Pooja Prasad
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
3 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
4 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें