एयर एशिया (Air Asia) की 'मेगा सेल' स्कीम : 9 अप्रैल तक करवा लें टिकट बुक और लें डिस्काउंट

एयर एशिया (Air Asia) विमान सेवा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की टिकटों पर जबरदस्त छूट के ऑफर लेकर आई है. एयर एशिया ने मेगा सेल प्रमोशनल स्कीम पेश की है. इस ऑफर के तहत 9 अप्रैल तक आपको टिकट बुक करना होगा. 3 अप्रैल से लेकर 20 सितंबर तक की यात्रियों को यह ऑफर खत्म हो जाएगा. इसकी टिकटें आप कम से कम 1499 रुपये से लेकर 4199 रुपये तक में मिल रही हैं. एयर एशिया के चुनिंदा नेटवर्क AirAsia India (Flight code i5), AirAsia Berhad (Flight code AK),Thai AirAsia (Flight code FD) and and AirAsia X (Flight code D7)पर यह स्कीम लागू है.

एयर एशिया (Air Asia) विमान सेवा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की टिकटों पर जबरदस्त छूट के ऑफर लेकर आई है. एयर एशिया ने मेगा सेल प्रमोशनल स्कीम पेश की है. इस ऑफर के तहत 9 अप्रैल तक आपको टिकट बुक करना होगा. 3 अप्रैल से लेकर 20 सितंबर तक की यात्रियों को यह ऑफर खत्म हो जाएगा. इसकी टिकटें आप कम से कम 1499 रुपये से लेकर 4199 रुपये तक में मिल रही हैं. एयर एशिया के चुनिंदा नेटवर्क AirAsia India (Flight code i5), AirAsia Berhad (Flight code AK),Thai AirAsia (Flight code FD) and and AirAsia X (Flight code D7)पर यह स्कीम लागू है.

airasia.com और मोबाइल ऐप से टिकट बुकिंग पर आप इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं.  सभी कर सहित वन वे टिकट की कीमत 1499 रुपये पर घरेलू गंतव्यों पर बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, नई दिल्ली, गुवाहाटी और जयपुर के लिए है.  इंटरनेशनल ट्रैवलिंग के लिए कुआलालम्पुर, बैंकॉक, फुकेट, सिंगापुर, बाली, मेलब्रन और कई अन्य गंतव्यों के लिए टिकट 4199 रुपये से शुरू है. कोच्चि, भुवनेश्वर, त्रिची, कोलकाता से कुआलालंपुर के लिए, कोच्चि और कोलकाता से थाइलैंड के लिए ये टिकटें उपलब्ध हैं.

एयर एशिया बिग मैंबर्स भी इस सर्विस का फायदा ले सकते हैं और वे इसके लिए एयर एशिया बिग पॉइंट्स रिडीम कर सकते हैं. कॉम्प्लिमेंटरी ड्रिंक ऑफर के साथ यात्री फ्लाइट में खान पान की प्री-बुकिंग महज 189 रुपये में बुक कर सकते हैं. एयर एशिया भारतीय बाजार में एयर इंडिया, इंडिगो, जेट एयरवेज और स्पाइसजेट जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है. इसके तहत वह अक्सर प्रमोशनल स्कीम पेश करती है. एयर एशिया इंडिया पिछले ही माह 'समर सेल' लेकर आई थी. इसके तहत 1399 रुपये की टिकट दी जा रही थी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने इंडिया एलायंस की लीडरशिप पर उठाए सवाल; कहा- जनता हर नेता, पार्टी को तौलती है और हमारा पलड़ा बहुत भारी है
2 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
5 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम