एयरसेल (Aircel) का नये ग्राहकों के लिए लेकर आया जबरदस्त ऑफर

निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता एयरसेल (Aircel) ने आने वाले त्यौहारी और छुट्टियों के मौसम को देखते हुए अपने नये ग्राहकों के लिये ‘इंक्रेडिबल ऑफर’ पेश किया है जिसमें उन्हें मुफ्त डेटा, मुफ्त रोमिंग और कम कॉल दरें जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

एयरसेल (Aircel) का नये ग्राहकों के लिए लेकर आया जबरदस्त ऑफर - फाइल फोटो

निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता एयरसेल (Aircel) ने आने वाले त्यौहारी और छुट्टियों के मौसम को देखते हुए अपने नये ग्राहकों के लिये ‘इंक्रेडिबल ऑफर’ पेश किया है जिसमें उन्हें मुफ्त डेटा, मुफ्त रोमिंग और कम कॉल दरें जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसके नये ग्राहकों को 83 रुपए के अपने पहले रिचार्ज पर टॉक टाइम, कॉल पर कम शुल्क, 180 दिनों की वैधता अवधि और फ्री-इनकमिंग रोमिंग जैसे ढेर सारे लाभ मिलेंगे. इसके अलावा इस ऑफर के तहत आने वाले ग्राहकों को 58 रुपए में 30 दिन की वैधता अवधि के लिये एक जीबी डाटा का लाभ भी मिलेगा.

कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी अनुपम वासुदेव ने कहा कि त्यौहार के इस मौके पर एयरसेल अपने नए ग्राहकों को एक बार फिर विशेष ऑफर देकर त्यौहारों के आनंद को बढाने के लिए तैयार है. यह अॉफर न केवल अत्याधिक प्रतिस्पर्धी है बल्कि ग्राहकों को उनकी संचार जरूरतों के लिए एक किफायती और संपूर्ण समाधान भी उपलब्ध कराता है.

उन्होंने कहा कि एयरसेल के नये ग्राहक मात्र 141 रुपये में कई तरह के लाभ उठा सकते हैं. इसमें दीर्घकालिक वैद्यता अवधि के साथ, टॉकटाइम, प्रतिस्पर्धी शुल्क दरें, मुफ्त इनकमिंग रोमिंग डेटा पेशकश जैसे कई फायदे उपलब्ध होंगे.

लेखक NDTV Profit Desk