रिलायंस जियो की वजह से एयरटेल को प्रत्येक तिमाही में हुआ 550 करोड़ रुपये का नुकसान...

एयरटेल ने कहा कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) 14 पैसे प्रति मिनट का एमटीसी तय किया है. यह लागत से भी कम बैठता है जो 35 पैसे प्रति मिनट बैठती है.

भारती एयरटेल ने गुरुवार को रिलायंस जियो के इस दावे को खारिज किया कि कॉल कनेक्शन शुल्कों से मौजूदा ऑपरेटरों ने भारी लाभ कमाया है. एयरटेल ने कहा कि इसके उलट जियो के नेटवर्क से 'कॉल्स की सूनामी' से उसे प्रत्येक तिमाही 550 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि जियो की मोबाइल टर्मिनेशन शुल्क (एमटीसी) को समाप्त करने की मांग उसकी ओर से बाजार बिगाड़ने वाली कीमत रणनीति को जारी रखने की 'कुटिल' चाल है.

ये भी पढ़ें...
Reliance दो साल में बेचेगी 20 करोड़ जियो 4जी वीओएलटीई फ़ीचर फोन: रिपोर्ट
रहिए तैयार, रिलायंस जियो का 500 रुपये का 4जी फोन 21 जुलाई को हो सकता है लॉन्च
Reliance Jio ने किया दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा नेटवर्क होने का दावा

कंपनी ने कहा कि रिलायंस जियो का एमटीसी से एयरटेल को अतिरिक्त आमदनी का आरोप न केवल झूठा है बल्कि हास्यास्पद भी है. एयरटेल ने कहा कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) 14 पैसे प्रति मिनट का एमटीसी तय किया है. यह लागत से भी कम बैठता है जो 35 पैसे प्रति मिनट बैठती है.



कंपनी ने कहा कि रिलायंस जियो के नेटवर्क से कॉल्स की सूनामी से एयरटेल को अपने नेटवर्क पर प्रति मिनट 21 पैसे का नुकसान हुआ. इससे एयरटेल को प्रति तिमाही 550 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

(इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी