चौथी तिमाही में Airtel का शुद्ध लाभ 78% घटकर 83 करोड़ रुपये पहुंचा

भारती एयरटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2018 को समाप्त तिमाही में लगभग 78 प्रतिशत घटकर 83 करोड़ रुपये रह गया. घरेलू दूरसंचार क्षेत्र में शुल्क दरों की लड़ाई व अंतरराष्ट्रीय टर्मिनेशनल शुल्कों में कटौती के बीच कंपनी के मुनाफे में यह कमी आई है.

प्रतीकात्मक फोटो.

भारती एयरटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2018 को समाप्त तिमाही में लगभग 78 प्रतिशत घटकर 83 करोड़ रुपये रह गया. घरेलू दूरसंचार क्षेत्र में शुल्क दरों की लड़ाई व अंतरराष्ट्रीय टर्मिनेशनल शुल्कों में कटौती के बीच कंपनी के मुनाफे में यह कमी आई है.

यह भी पढ़ें : ग्राहकों के सत्यापन के लिए फिर आधार का नियमित इस्तेमाल कर सकेगी एयरटेल

सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली इस दूरसंचार कंपनी ने जनवरी-मार्च 2017 की अवधि में 373 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी के बयान में कहा गया है कि आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल कारोबार 10.5 प्रतिशत घटकर 19,634 करोड़ रुपये रह गया जो पूर्व वित्त वर्ष में 21,935 करोड़ रुपये रहा था.

VIDEO : 2018 में 'महंगा' हो जाएगा मोबाइल डेटा?



इसी तरह मार्च 2018 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए एयरटेल का शुद्ध लाभ 1099 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 71 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दिखाता है. कंपनी ने 2016-17 में 3800 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इस दौरान कंपनी का कुल कारोबार 12.3 प्रतिशत घटकर 83,688 करोड़ रुपये रहा.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब