कर्ज चुकाने के लिए एयरटेल ने भारती इन्फ्राटेल के बेचे शेयर

दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एयरटेल ने अपनी सहायक भारती इन्फ्राटेल में 6.7 करोड़ शेयर 2,570 करोड़ रुपये में बेचे हैं. यह बिक्री 380.6 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर की गई है,

फाइल फोटो

दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एयरटेल ने अपनी सहायक भारती इन्फ्राटेल में 6.7 करोड़ शेयर 2,570 करोड़ रुपये में बेचे हैं. यह बिक्री 380.6 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर की गई है, जो पिछले दिन के बंद भाव से 4% कम है. भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि वह इस राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए करेगी.

यह भी पढ़ें : शुल्क दर से जुड़े मुद्दों को निपटाने का पूरा अधिकार 

Video : एयरटेल का ऐलान
इनपुट : भाषा
लेखक NDTVKhabar News Desk