सुस्ती से प्रभावित हो रही है हवाई यात्रियों की संख्या : अजित

नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने मंगलवार को कहा कि आर्थिक सुस्ती ने पिछले कुछ महीनों में हवाई यात्रियों की संख्या में होने वाली वृद्धि को नकारात्मक तरीके से प्रभावित किया है, लेकिन इसमें वापस तेजी आएगी।

नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने मंगलवार को कहा कि आर्थिक सुस्ती ने पिछले कुछ महीनों में हवाई यात्रियों की संख्या में होने वाली वृद्धि को नकारात्मक तरीके से प्रभावित किया है, लेकिन इसमें वापस तेजी आएगी।

अजित सिंह ने यहां आर्थिक सम्पादकों के सम्मेलन में कहा, "सुस्ती हवाई यात्रियों की संख्या को प्रभावित कर रही है। ऊंची लागत से सम्बंधित मुद्दे भी हैं। जब सुस्ती आती है तो पर्यटन और आतिथ्य उद्योग सबसे पहले प्रभावित होता है, क्योंकि व्यावसायिक और पर्यटक यात्री अपने खर्च घटाने लगते हैं।"

सिंह के मुताबिक जनवरी से अगस्त 2012 के बीच हवाई यात्रियों की संख्या से सम्बंधित आंकड़ों से नगण्य विकास दर का पता चलता है। लेकिन माह दर माह आधार पर देखा जाए तो यात्रियों की संख्या घटी है। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ महीनों में यात्रियों की संख्या थोड़ी घटी है। लेकिन लम्बी अवधि में इसमें वृद्धि होगी।"

लगातार चौथे माह अगस्त में हवाई यात्रियों की संख्या घटी है। अगस्त में यह 43.69 लाख थी, जो जुलाई में 45.37 लाख थी।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक जनवरी से अगस्त महीने की अवधि में घरेलू विमानन कम्पनियों के यात्रियों की संख्या पिछले साल की समान अवधि के  मुकाबले सिर्फ 0.50 फीसदी अधिक 398.21 लाख रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?