बिगबास्केट और जोमैटो के बाद अलीबाबा ने पेटीएम से बी अपनी आधी हिस्सेदारी बेची

चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा ने संभवत: डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी वन97 कम्युनिकेशंसन में अपनी आधी यानी 3.1 प्रतिशत प्रत्यक्ष हिस्सेदारी बेच दी है. सूत्रों ने बताया कि यह इस बात का संकेत है कि अलीबाबा भारतीय बाजार से निकलने की तैयारी में है. हालांकि, अलीबाबा समूह की कंपनी एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखी है. उसकी कंपनी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बनी हुई है.

अलीबाबा ने भारतीय बाजार से अपना पैसा निकालने की तैयारी कर ली है.

चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा ने संभवत: डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी वन97 कम्युनिकेशंसन में अपनी आधी यानी 3.1 प्रतिशत प्रत्यक्ष हिस्सेदारी बेच दी है. सूत्रों ने बताया कि यह इस बात का संकेत है कि अलीबाबा भारतीय बाजार से निकलने की तैयारी में है. हालांकि, अलीबाबा समूह की कंपनी एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखी है. उसकी कंपनी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बनी हुई है.

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘‘आज पेटीएम के शेयर में काफी गतिविधियां देखने को मिलीं. कंपनी के 2,59,930 शेयर 535.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 13.93 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. बताया जाता है कि इस सौदे के पीछे चीन का समूह अलीबाबा है. 
इससे पहले अलीबाबा ने बिगबास्केट और जोमैटो में भी अपनी हिस्सेदारी बेची थी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
2 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
3 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
4 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
5 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया