अमार राजा बैटरीज का तीन साल में 10000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

इसके साथ ही कंपनी को सौर ऊर्जा खंड से भी अच्छी मांग निकलने की उम्मीद है क्योंकि देश में हरित ऊर्जा पर जोर दिया जा रहा है.

अमार राजा बैटरीज का तीन साल में 10000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

वाहन खंड में अच्छी वृद्धि के बीच अमार राजा बैटरीज लिमिटेड (एआरबीएल) अगले दो तीन साल में 10,000 करोड़ रुपये की कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है. एआरबीएल के सीईओ एस विजयानंद ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि अगले दो तीन साल में उसकी कुल बिक्री में आटोमोटिव खंड का हिस्सा लगभग दो तिहाई रहेगा क्योंकि वाहन क्षेत्र बढ़ रहा है. इसके साथ ही कंपनी को सौर ऊर्जा खंड से भी अच्छी मांग निकलने की उम्मीद है क्योंकि देश में हरित ऊर्जा पर जोर दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: टॉप 10 वैल्यूबल कंपनियों में से 6 की बाजार पूंजी 60,422 करोड़ रुपये कम हुई

एआरबीएल ने 2016-17 में 5981.39 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. कपंनी कब तक 10,000 करोड़ रुपये बिक्री कारोबार हासिल कर लेगी यह पूछे जाने पर विजयानंद ने कहा, ‘अगर हम अपनी योजनाओं का अमली जामा पहना पाते हैं तो संभवत अगले दो ती साल में हम यह हासिल कर लेंगे.’

VIDEO: एक शुरुआत शेयर बाजार को समझने की...

 उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में हमारा कारोबार 14-15 प्रतिशत चक्रवृद्धि की दर से बढ़ रहा है.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
3 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
4 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई