ऑडियो कंपनी बोस कॉरपोरेशन के संस्थापक अमर बोस का निधन

मैसाचुसेट्स स्थित ऑडियो प्रौद्योगिकी कंपनी बोस कॉरपोरेशन के संस्थापक और प्रमुख अमर बोस का निधन हो गया। वह 83 साल के थे। बोस ने एमआईटी में ही ध्वनि संबंधी शोध किया था और वह 40 साल तक संस्थान में शिक्षक भी रहे। उन्होंने 1964 में कंपनी की स्थापना की थी।

मैसाचुसेट्स स्थित ऑडियो प्रौद्योगिकी कंपनी बोस कॉरपोरेशन के संस्थापक और प्रमुख अमर बोस का निधन हो गया। वह 83 साल के थे। बोस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष बॉब मरेस्का और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉली (एमआईटी) ने शुक्रवार को बोस के निधन की घोषणा की। हालांकि उनकी मौत की वजह नहीं बताई गई।

बोस ने एमआईटी में ही ध्वनि संबंधी शोध किया था और वह 40 साल तक संस्थान में शिक्षक भी रहे। उन्होंने 1964 में कंपनी की स्थापना की थी। बोस कंपनी का मुख्यालय, बोस्टन के उपनगर फ्रैमिंघम में स्थित है। कंपनी ऑडियो उपकरणों के लिए जानी जाती है।

बोस ने वर्ष 2011 में एमआईटी को नॉन वोटिंग शेयरों के रूप में अपनी कंपनी के बहुत सारे शेयर दे दिए थे, जिनसे प्राप्त होने वाला लाभांश, शिक्षा और शोध में इस्तेमाल किया जाता है। एमआईटी, कंपनी के प्रबंधन या संचालन में शामिल नहीं है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,300 के करीब; IT, मेटल में खरीदारी
2 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
3 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियों सरकार के प्रस्ताव पर सहमत