अमारा राजा बैटरीज लिमिटेड ने तेलंगाना में 9.5 हजार करोड़ रुपये के लिथियम सेल संयंत्र का शिलान्यास किया

कंपनी ने बताया कि इस संयंत्र से करीब 4,500 लोगों को सीधे रोजगार मिलने की उम्मीद है और इतनी ही संख्या में लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

अमारा राजा बैटरीज लिमिटेड अनुसंधान तथा विकास के लिए 10 साल में 9,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी.

अमारा राजा बैटरीज लिमिटेड ने शनिवार को तेलंगाना के महबूबनगर जिले में लिथियम सेल और बैटरी पैक बनाने के लिए राज्य की पहली गीगाफैक्टरी का भव्य शिलान्यास किया. इस फैक्टरी में लिथियम सेल की अधिकतम उत्पादन क्षमता 16 गीगावाट घंटा और बैटरी पैक की अधिकतम उत्पादन क्षमता पांच गीगावाट घंटा होगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस मौके पर तेलंगाना के उद्योग मंत्री के टी रामाराव, अमारा राजा समूह के संस्थापक रामचंद्र एन गल्ला और कंपनी के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक एआरबीएल जयदेव गल्ला उपस्थित थे.

एआरबीएल ने इससे पहले कहा था कि कंपनी तेलंगाना में लिथियम आयन बैटरी बनाने के लिए एक नये संयंत्र की स्थापना और अनुसंधान तथा विकास के लिए 10 साल में 9,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी.

कंपनी ने बताया कि इस संयंत्र से करीब 4,500 लोगों को सीधे रोजगार मिलने की उम्मीद है और इतनी ही संख्या में लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

लेखक NDTV Profit Desk