Amazon फिर लेकर आ रहा है Great Indian Festival ऑफर्स, जानें जरूरी बातें

ऐप के जरिए शॉपिंग करने वालों के लिए रात 8 बजे से सुबह 12 बजे के समय पर खास ऑफर दिए गए हैं. इसी के साथ सिटीबैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने वालों को 10 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा

Amazon फिर लेकर आ रहा है Great Indian Festival ऑफर्स, जानें जरूरी बातें

त्योहारों का मौसम चल रहा है और ई कॉमर्स वेबसाइटें इस मौके को पूरा पूरा भुना लेना चाहती हैं. उनके इस मौके को भुनाने में कस्टमर का भी नफा है क्योंकि उसे डिस्काउंट, कैशबैक के साथ नया सामान मिल जाता है. वह भी सीधे घर पर डिलीवल होता है. हालिया ऑफर एमेजॉन लेकर आई है. ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के नाम से एमेजॉन 4 से 8 अक्टूबर के बीच सेल ऑफर लेकर आई है.

अपने मालिक की आवाज निकाल तोते ने की ऑनलाइन शॉपिंग, ऑर्डर जान रह जाएंगे हैरान

कंपनी ने अपने प्रमोशनल बैनर पर लिखा है कि वह 10 करोड़ से अधिक के प्रॉडक्ट्स पर सेविंग पेश कर रही है. काफी सामान ऐसा भी है जो 499 रुपये से कम की कीमत पर है. ऐप के जरिए शॉपिंग करने वालों के लिए रात 8 बजे से सुबह 12 बजे के समय पर खास ऑफर दिए गए हैं. इसी के साथ सिटीबैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने वालों को 10 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा. एमेजॉन पे से शॉपिंग करने वालों को 15 फीसदी कैशबैक मिलेगा. 

एमेजॉन प्राइम ग्राहकों के लिए कहा गया है कि जहां उन्हें पहले 999 पर अनलिमिटेड फ्री फास्ट डिलीवरी दी जाती थी अब वह 499 रुपये सालाना कर दी गई है. नो कॉस्ट ईएमआई और ईजी इंस्टॉलमेंट्स के ऑफऱ भी हैं. मोबाइल फोन्स पर 40 फीसदी तक का, मोबाइल एक्सेसरीज पर 80 फीसदी तक का, एसी पर 40 फीसदी तक का, टीवी पर 40 फीसदी तक का, लैपटॉप पर 20 हजार रुपये तक के, स्टोरेज डिवाइसेस पर 50 फीसदी तक के, वॉशिंग मशीन पर 35 फीसदी तक का, रेफ्रिजरेटर पर 30 फीसदी तक का, नेटवर्किंग डिवाइसेस पर 60 फीसदी तक का डिस्काउंट है. लगभग सभी ब्रैंड्स के आपको यहां मिल रहे हैं. इन छूटों पर शर्तें लागू हैं. कपड़ों, घर के सामान, फर्नीचर आदि पर भी छूट हैं. 

VIDEO- नोटबंदी के मारे- जीएसटी से हारे


बता दें कि कुछ दिन पहले ही, यानी 20 सितंबर को भी 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' सेल लेकर आई थी.  विशेष रूप से अपने 'प्राइम' ग्राहकों के लिए 20 सितम्बर दोपहर 12 बजे से सेल शुरू कर दी थी.  एमेजॉन इंडिया के सभी ग्राहकों के लिए त्योहार पर बिक्री 21 सितम्बर से 24 सितम्बर तक चली कंपनी ने बताया कि तब पहली बार, ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 20 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से केवल प्राइम सदस्यों के लिए शुरू हुआ था. 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय