अमेजन डॉट इन ने भारत के 100 से ज्यादा शहरों में शुरू की ‘प्राइम’ सेवा

अमेजन डॉट इन ने आज अपनी विश्व भर में लोकप्रिय सेवा ‘अमेजन प्राइम’ देश के 100 से अधिक शहरों में शुरू की है ताकि अपने ग्राहकों को एक या दो दिन में मुफ्त आपूर्ति कराई जा सके।

अमेजन डॉट इन ने आज अपनी विश्व भर में लोकप्रिय सेवा ‘अमेजन प्राइम’ देश के 100 से अधिक शहरों में शुरू की है ताकि अपने ग्राहकों को एक या दो दिन में मुफ्त आपूर्ति कराई जा सके।

‘प्राइम’ उत्पादों की आपूर्ति ‘फुलफिलमेंट बाय अमेजन’ (एफबीए) चैनल के जरिए होगी जिससे विक्रेताओं को अपने उत्पादों और उपभोक्ता सेवा की तेज और मुफ्त आपूर्ति का विकल्प मिलता है।

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष एवं भारतीय कारोबार के परिचालन प्रमुख, अमित अग्रवाल ने कहा, ‘‘विक्रेताओं के लिए ‘फुलफिलमेंट बाय आमेजन’ अब अपना कारोबार तेजी से बढ़ाने का बड़ा मौका है। साथ ही इससे भारतीय उपभोक्ताओं को असीमित मुफ्त प्राइम आपूर्ति की सुविधा मिलती है।’’ कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘प्राइम’ सदस्यों को विभिन्न ब्रांड और विक्रेताओं से विशिष्ट पेशकशों का फायदा मिलेगा।

आमेजन डॉट इन 499 रुपये के सालाना शुल्क पर यह सेवा मुहैया कराएगी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय