ऐमेजॉन (Amazon) भारत में 4000 नियुक्तियां करेगी, सात नए गोदाम बनाएगी

प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी ऐमेजॉन (Amazon) भारत में अपने परिचालन का तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी की यहां सात नये गोदाम बनाने की योजना है जिससे लगभग 4000 नये लोगों को रोजगार मिलेगा. ऐमेजॉन भारत में स्थानीय कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रही है.

ऐमेजॉन (Amazon) भारत में 4000 नियुक्तियां करेगी, सात नए गोदाम बनाएगी (प्रतीकात्मक फोटो)

प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी ऐमेजॉन (Amazon) भारत में अपने परिचालन का तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी की यहां सात नये गोदाम बनाने की योजना है जिससे लगभग 4000 नये लोगों को रोजगार मिलेगा. ऐमेजॉन भारत में स्थानीय कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रही है.

अमेरिका स्थित इस कंपनी ने भारतीय बाजार में पांच अरब डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता जताई है. इस साल जून के आखिर तक कंपनी के गोदाम या फुलफिल सेंटरों की संख्या 41 होगी.

ऐमेजॉन इंडिया के उपाध्यक्ष (कस्टमर फुलफिलमेंट) अखिल सक्सेना ने कहा, ‘इन नये गोदाम से हमारी भंडारण क्षमता पिछले साल की तुलना में दोगुनी हो जाएगी. हम भारत में अपने कारोबार के विस्तार के अनुसार अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में निवेश करते रहेंगे.’

उन्होंने कहा कि इस साल कुल 14 गोदाम स्थापित होंगे जिससे कुल संख्या 41 हो जाएगी. उन्होंने हालांकि इनमें किए जाने वाले निवेश का ब्यौरा नहीं दिया. पिछले महीने ऐमेजॉन डाट इन ने सात गोदाम स्थापित करने की घोषणा की थी जो मुख्य रूप से फर्नीचर व बड़े एप्लायंसेज के लिए होंगे.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद