अब 60 रुपये में मिलेगा अमेजन का फायर फोन

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने स्मार्टफोन 'फायर फोन' का दाम दो माह बाद ही 198 डॉलर से घटाकर 99 सेंट (करीब 60 रुपये) कर दिया है। कंपनी यह फोन दूरसंचान सेवा प्रदाताओं के साथ अनुबंध के तहत ग्राहकों को बेचती है।

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने स्मार्टफोन 'फायर फोन' का दाम दो माह बाद ही 198 डॉलर से घटाकर 99 सेंट (करीब 60 रुपये) कर दिया है। कंपनी यह फोन दूरसंचान सेवा प्रदाताओं के साथ अनुबंध के तहत ग्राहकों को बेचती है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया, 32 जीबी संस्करण वाला यह फोन अब मात्र 99 सेंट में दो साल के लिए उपलब्ध होगा। इसमें से एक साल के लिए प्रीमियम सदस्यता और अन्य क्लाउड सेवाओं पर वायरस सेवा उपलब्ध कराएगी।

गौरतलब है कि ब्रिटेन और जर्मनी में भी उपभोक्ताओं को करीब करीब मुफ्त या एक यूरो में यह फोन मिल रहा है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
2 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
3 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
4 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा