अमेजन के संस्थापक व सीईओ जेफ बेजोस 65.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया में तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं. इस तरह से उन्होंने प्रमुख निवेशक वॉरेन बफे को पछाड़ दिया हैं.
फोर्ब्स पत्रिका के ‘फोर्ब्स रीयल टाइम वेल्थ ट्रैकर’ की रिपोर्ट के अनुसार बफे की संपत्ति 64.9 अरब डॉलर है. पत्रिका ने कहा है, ‘अमेजन की सफलता के साथ ही बेजोस की संपत्ति में उछाल आया है और वे वारेन बफे को पछाड़कर दुनिया में तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं.’
उल्लेखनीय है कि दूसरी तिमाही में अमेजन का वित्तीय परिणाम बहुत अच्छा रहा और उसने 85.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया जो कि एक साल पहले की अवधि में 9.2 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान कंपनी की आय भी 31 प्रतिशत बढ़कर 30.4 अरब डॉलर हो गई. बिल गेट्स इस समय 75 अरब डॉलर संपत्ति के साथ सबसे धनी व्यक्ति हैं. उनके बाद जारा के अमानिको ओरतेगा का नंबर है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)