चीनी उत्पादों पर दोबारा आयात शुल्क लगाएगा अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन इस सप्ताह 16 अरब डॉलर मूल्य के चीनी सामान पर 25 फीसदी शुल्क लगाने की तैयारी कर रहा है. दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध जारी है.

अमेरिका और चीन के बीच काफी दिनों से व्यापार युद्ध जारी है.

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन इस सप्ताह 16 अरब डॉलर मूल्य के चीनी सामान पर 25 फीसदी शुल्क लगाने की तैयारी कर रहा है. दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध जारी है. सीएनएन के मुताबिक, यह आयात शुल्क गुरुवार से प्रभावी होंगे. ऐसी संभावना है कि चीन भी इस कदम के जवाब में अमेरिका के समान मूल्य के सामानों पर 25 फीसदी शुल्क लगा सकता है. सीएनएन के मुताबिक, दोनों देशों द्वारा इस साल आयात शुल्क लगाए जाने का यह दूसरा दौर है। दोनों पक्षों की ओर से गुरुवार को 50 अरब डॉलर मूल्य के सामान पर शुल्क लगाया जाएगा.

ट्रंप प्रशासन ने मार्च में यह प्रक्रिया शुरू की थी, जिसका उद्देश्य चीन को दंडित करना था. ट्रंप के इस कदम पर प्रतिक्रियास्वरूप चीन ने भी वाशिंगटन पर इसी तरह का शुल्क लगाया था. अमेरिका द्वारा चीन के 279 उत्पादों पर नया शुल्क लगाया जाएगा, जिसमें रासायनिक उत्पाद, मोटरसाइकिल, स्पीडोमीटर और एंटीना शामिल हैं. वहीं, चीन रासायनिक सामानों और डीजल ईंधन सहित अमेरिकी सामानों पर शुल्क लगाएगा. सीएनएन के मुताबिक, अमेरिका इस साल चीन पर तीसरे दौर का प्रतिबंध भी लगा सकता है. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 TCS को भरना होगा 194 मिलियन डॉलर का जुर्माना, अमेरिकी कोर्ट से बड़ा झटका
2 ह्युंदई के लिए भारतीय बाजार बहुत बड़ा, ग्लोबल सेल्स में इंडियन मार्केट का एक-चौथाई योगदान
3 G7 समिट में इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर को सपोर्ट, शामिल देशों ने जताई प्रतिबद्धता