'रोजगार सृजन के लिए पर्यटन को बढ़ावा देना होगा| इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी'

अमिताभ कांत ने कहा कि पर्यटकों के आगमन के लिहाज से अमेरिका एक प्रमुख देश है और भारत को अगले तीन साल में 50 लाख अमेरिकी सैलानियों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखना चाहिए.

केरल भी सैलानियों में काफी लोकप्रिय है... (फाइल फोटो)

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि अगर देश रोजगार सृजित करना चाहता है तो उसे पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत है. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि पर्यटन का कई क्षेत्रों पर पर व्यापक प्रभाव पड़ता है.

अमिताभ कांत ने कहा कि पर्यटकों के आगमन के लिहाज से अमेरिका एक प्रमुख देश है और भारत को अगले तीन साल में 50 लाख अमेरिकी सैलानियों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखना चाहिए.

उन्होंने कहा, फिलहाल 12 लाख अमेरिकी सैलानी भारत आते हैं. कुल सैलानियों में उनका हिस्सा 16 प्रतिशत है. मेरा विचार है कि हमें अगले तीन साल में करीब 50 लाख अमेरिकी सैलानियों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखना चाहिए और यह संभव है. उद्योग मंडल सीआईआई के कार्यक्रम में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री पेन्नी प्रिट्जकर ने कहा कि हमारी सरकारें यात्रा को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रही है और दोनों देशों के लिए पर्यटन एक बड़ा अवसर है.

उन्होंने कहा कि इसमें रोजगार सृजन की काफी संभावना हैं, यह अर्थव्यवस्था को गति देता है और एक-दूसरे देश को समझने का बेहतर जरिया है.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
2 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
3 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
4 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
5 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े