भारतीय रिजर्व बैंक के एक अधिकारी ने कहा- नए मूल्यवर्ग के नोट लाने की कोई योजना नहीं

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी शुक्रवार को संसद में कहा था कि सरकार की 5,000 रुपये और 10,000 रुपये के नए नोट लाने की कोई योजना नहीं है.

प्रतीकात्मक फोटो

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि नए मूल्यवर्ग के नोट लाने की आरबीआई की अभी कोई योजना नहीं है. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन ने यहां 'क्रेडिट कल्चर एंड द फाइनेंशियल सिस्टम' विषय पर आयोजित एक समारोह के दौरान कहा, "अभी आरबीआई की नए मूल्यवर्ग के नोट लाने की कोई योजना नहीं है. आरबीआई नकदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देना चाहती है, जो आम लोगों के लिए लाभदायी है."

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी शुक्रवार को संसद में कहा था कि सरकार की 5,000 रुपये और 10,000 रुपये के नए नोट लाने की कोई योजना नहीं है. बैंकों की गैर-निष्पादित संपत्तियों के बारे में विश्वनाथन ने कहा कि इस तरह के बैड लोन बैंकों की आय और लाभ को प्रभावित करते हैं.

उन्होंने कहा, "बैंक गैर-निष्पादित संपत्तियों के निपटारे की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते." विश्वनाथन ने कहा कि बैंकों को कर्ज लेने वाली आर्थिक स्थिति और कर्ज अदायगी की स्थिति का सावधानी पूर्वक मूल्यांकन करने के बाद ही कर्ज देना चाहिए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,200 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
2 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार; निफ्टी में 17 अंकों की मामूली गिरावट, FMCG, ऑटो में बिकवाली
3 April Trade Data: अप्रैल में व्यापार घाटे में 150% का उछाल, बढ़कर $6.51 बिलियन हुआ