DMart Q2 Results Review: शेयर बाजार को त्योहार सीजन में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद

मुनाफा बढ़ाने के लिए गारमेंट जैसे ज्यादा मार्जिन वाले प्रोडक्ट्स की बिक्री में सुधार जरूरी. नए स्टोर जुड़ने से भी आने वाले दिन अच्छे रहेंगे

Source: BQ prime

ज्यादातर ब्रोकरेजेज ने मार्जिन घटने के बावजूद डी-मार्ट का टार्गेट बढ़ा दिया है. ICICI सिक्योरिटीज (ICICI SECURITIES) के मुताबिक डी-मार्ट की बिक्री में गारमेंट्स जैसी ज्यादा मार्जिन वाली चीजें कम हैं और इसके कारण दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं हैं. हालांकि नए स्टोर्स जुड़ने, हर स्टोर की बिक्री बढ़ने से कुल आमदनी में अच्छी ग्रोथ रही है. डी-मार्ट की सेम स्टोर बिक्री 8.6% बढ़ी है.

वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts)

  • मुनाफा 9% घटकर 623.3 करोड़ रुपये रह गया

  • बिक्री 19% बढ़कर 12,624.4 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग का अनुमान: 12,486.2 करोड़ रुपये) हो गया.

  • ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13% बढ़कर 1004.9 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग का अनुमान: 1094.3 करोड़ रुपये) हो गया.

  • मार्जिन 8.4% के मुकाबले 8% हो गया (ब्लूमबर्ग का अनुमान: 8.8%).

  • एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर में 1.8% गिरकर बंद हुआ.

एवेन्यू सुपरमार्ट के दूसरी तिमाही नतीजों पर जानकारों का क्या कहना है

जेफरीज (Jefferies) ने 'होल्ड' रेटिंग के साथ 3,850 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य रखा है (पहले 3,700 रुपये)

जेफरीज का मानना है कि आगे परफॉर्मेंस सुधरेगी. आने वाले दिनों में भी कंपनी नए स्टोर जोड़ेगी साथ ही खाने-पीने की चीजों के साथ गारमेंट जैसे ज्यादा मार्जिन वाली चीजों की बिक्री भी बढ़ने की उम्मीद है.

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal Financial Services Ltd. ) ने 4,500 रुपये प्रति शेयर टारगेट के साथ 'खरीद' रेटिंग बरकरार रखी है.

  • स्टोर के प्रति वर्ग फुट एरिया के हिसाब से बिक्री 6% सुधरी है. बड़े स्टोर्स की बिक्री ज्यादा बेहतर रही है.

  • वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में धीमी रिकवरी के कारण वित्त वर्ष 2024 के लिए मुनाफे के अनुमान में 4.6% की कटौती की है.

  • लेकिन मौजूदा साल के दूसरी छमाही में अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद है. इसके चलते

    वित्त वर्ष 2023-25 में बिक्री और मुनाफे में साल दर साल (CAGR) 25% और 26% की बढ़ोतरी की उम्मीद है.

ICICI सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने 4,000 रुपये प्रति शेयर लक्ष्य के साथ 'होल्ड' रेटिंग बनाए रखी है. (पहले लक्ष्य 3,700 रुपये था)

  • डीमार्ट का प्रदर्शन कमजोर बना हुआ है. आने वाले दिनों में गारमेंट जैसे ज्यादा मार्जिन वाली चीजों की बिक्री में सुधार जरूरी.

  • डीमार्ट की खुदरा बिक्री अच्छी रही है, वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में नए स्टोर जुड़ने से वित्त वर्ष 2024 की बिक्री में और सुधार की उम्मीद है.

जरूर पढ़ें
1 अदाणी एयरपोर्ट्स ने बनाया रिकॉर्ड! 7% की ग्रोथ के साथ मैनेज किया 10 लाख टन से ज्‍यादा कार्गो
2 देश की आर्थिक तरक्की ने पकड़ी रफ्तार, मार्च तिमाही में 7.8%, पूरे वित्त वर्ष 2024 में 8.2% रही GDP ग्रोथ
3 FIIs ने ₹4,671 करोड़ की खरीदारी की, तमिलनाडु में स्मार्टफोन प्रोडक्शन का प्लांट लगाएगी गूगल
4 FIIs ने की 686 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI सरकार को ₹2.11 लाख करोड़ का डिविडेंड देगा
5 ICRA का अनुमान: वित्त वर्ष 2024 में 7.8% रह सकती है देश की GDP ग्रोथ