मां की उम्र कितनी भी हो, उसे खोना अपनी आत्मा के एक हिस्से को खोने जैसा : आनंद महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि माँ की उम्र कितनी भी हो, उसे खोना अपनी आत्मा के एक हिस्से को खोने जैसा है. मैं श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ॐ शांति.

उद्योगपति आनंद महिंद्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में हो गया. वह तीन से वहां पर भर्ती रही और आज सुबह यह दुखद समाचार मिला. देश के तमाम बड़े नेताओं के साथ बड़े उद्योगपतियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की मौत पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं. 

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि माँ की उम्र कितनी भी हो, उसे खोना अपनी आत्मा के एक हिस्से को खोने जैसा है. मैं श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ॐ शांति.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज निधन हो गया. पीएम मोदी अपनी मां को अंतिम विदाई देने गांधीनगर पहुंचे. पीएम मोदी ने अपने भाइयों के साथ मां हीराबेन को कंधा दिया और मुखाग्नि दी. इस मौके पर पीएम मोदी के परिवार के सदस्य ही मौजूद दिखे. बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस मौके पर इकट्ठा होने के लिए मना किया गया था. इससे पहले आज सुबह 3.30 पर हीराबेन का निधन हो गया था. वह अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती थीं. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?