10 करोड़ रुपये से 275 करोड़ रुपये कमाए, रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम (Paytm) में अपनी हिस्सेदारी बेची

इसे कहते हैं बेहतरीन इन्वेस्टमेंट. रिलायंस कैपिटल ने डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम में अपनी करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी 275 करोड़ रुपये में चीन के अलीबाबा समूह को बेच दी है. यह सौदा अनिल अंबानी समूह की कंपनी के लिये जबरदस्त फायदे का सौदा रहा है. दरअसल, 275 करोड़ रुपये में जिस हिस्सेदारी को रिलायंस कैपिटल ने बेचा है, उसे उसकी वित्तीय सेवा इकाई ने पेटीएम में 10 करोड़ रुपये निवेश से हासिल किया था.

रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम (Paytm) में अपनी हिस्सेदारी 275 करोड़ रुपये में बेची- प्रतीकात्मक फोटो

इसे कहते हैं बेहतरीन इन्वेस्टमेंट. रिलायंस कैपिटल ने डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम में अपनी करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी 275 करोड़ रुपये में चीन के अलीबाबा समूह को बेच दी है. यह सौदा अनिल अंबानी समूह की कंपनी के लिये जबरदस्त फायदे का सौदा रहा है. दरअसल, 275 करोड़ रुपये में जिस हिस्सेदारी को रिलायंस कैपिटल ने बेचा है, उसे उसकी वित्तीय सेवा इकाई ने पेटीएम में 10 करोड़ रुपये निवेश से हासिल किया था.

इस सौदे के हिसाब से पेटीएम का मूल्यांकन 4 अरब डॉलर बैठता है जिसे रणनीतिक निवेशक के रूप में अलीबाबा का समर्थन हासिल है. सूत्रों के अनुसार रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम ई-वाणिज्य कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बनाये रखी है जो उसे बिना किसी लागत के मिली है. इसका कारण मूल कंपनी में उसका निवेश है.

कोष जुटाने के ताजा दौर में पेटीएम-ई कॉमर्स का मूल्यांकन एक अरब डॉलर आंका गया था. रिलायंस कैपिटल के प्रवक्ता ने सौदे के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया. पेटीएम के प्रवक्ता ने भी कोई टिप्पणी नहीं की. इससे पहले, रिलायंस कैपिटल ने कहा था कि वह गैर-प्रमुख संपत्ति को बेचकर निवेश पोर्टफोलियो को कम करेगी.

(न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय