रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल में शामिल हुए अनिल अंबानी के बड़े बेटे

अरबपति अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल मंगलवार को रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल में बतौर अतिरिक्त निदेशक शामिल हुए. अनमोल (24) बीते दो साल यानी 2014 से ही रिलायंस कैपिटल के विभिन्न वित्तीय सेवा कारोबारों के साथ काम कर रहे थे.

अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल (फाइल फोटो)

अरबपति अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल मंगलवार को रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल में बतौर अतिरिक्त निदेशक शामिल हुए. अनमोल (24) बीते दो साल यानी 2014 से ही रिलायंस कैपिटल के विभिन्न वित्तीय सेवा कारोबारों के साथ काम कर रहे थे.

कंपनी के बयान के अनुसार चेयरमैन अनिल अंबानी के अलावा रिलांयस ग्रुप की इस वित्तीय सेवा इकाई से जुड़ने वाले अनमोल एकमात्र पारिवारिक सदस्य हैं. कंपनी की अगले महीने होने वाली सालाना आम बैठक में वे पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक बन जाएंगे. जय अनमोल कंपनियों की आतंरिक कारोबारी समीक्षा में सक्रियता से भाग ले रहे थे. वे रिलांयस लाइफ इंश्योरेंस में कंपनी की भागीदारी बढ़ाने संबंधी बातचीत में भाग ले रहे थे.

रिलांयस कैपिटल के निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार को हुई जिसमें अनमोल को अतिरिक्त निदेशक बनाने को मंजूरी दी गई. अनमोल ने वारविक बिजनेस स्कूल (ब्रिटेन) से डिग्री ली है. रिलायंस कैपिटल का कारोबार 4000 करोड़ रुपये का है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय