नास्डैक की घंटी बजाएंगे अन्ना हजारे

अमेरिका में अपने प्रवास के दौरान हजारे न्यूयॉर्क में भारत के स्वाधीनता दिवस परेड का नेतृत्व करेंगे। इसमें हजारों लोगों के शामिल होंने की उम्मीद है। उसके बाद वह नास्डैक की घंटी बजाएंगे।

भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष चलाने वाले वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है।

76 वर्षीय हजारे दो सप्ताह की अमेरिका यात्रा पर 16 अगस्त को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। इस दौरान उनके स्वागत की ऐसी तैयारी है वैसी तैयारी जैसी किसी गैर-राजनीतिज्ञ व्यक्ति के स्वागत के मामले में नहीं मिलती है।

अमेरिका में अपने प्रवास के दौरान हजारे न्यूयॉर्क में भारत के स्वाधीनता दिवस परेड का नेतृत्व करेंगे। इसमें हजारों लोगों के शामिल होंने की उम्मीद है। उसके बाद वह नास्डैक की घंटी बजाएंगे।

हजारे का दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर और भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक निक्की हैली के साथ रात्रि भोज में शामिल होने का भी कार्यक्रम है।

वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय जाएंगे। कैपिटल हिल में सांसदों से मिलेंगे। साथ ही वह सैन फ्रांसिस्को मेरीलैंड, वार्टन में पेन्सिलेवेनिया विश्वविद्यालय तथा कोलंबिया विश्वविद्यालय के छात्रों तथा शिक्षाविदों के साथ परिचर्चा में भाग लेंगे।

कहा जा रहा है कि सिर्फ भारतीय अमेरिकी ही नहीं, बल्कि अमेरिकी भी हजारे को सुनने को आतुर हैं। अमेरिकी मीडिया भी उनका साक्षात्कार लेने की प्रतीक्षा कर रहा है।
(चित्र परिचय : अन्ना हजारे का फाइल फोटो)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब