ऐप्पल ने लॉन्च किया अब तक का सबसे बड़ा आईपैड, स्मार्ट की-बोर्ड के साथ पेंसिल भी मिलेगी

विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनियों में से एक एप्पल ने आज अब तक के सबसे बड़े आईपैड को लॉन्च कर दिया। सैन फ्रांसिस्को में लोगों से खचाखच भरे समारोह में ऐप्पल ने 12.9 इंच के आईपैड प्रो की घोषणा की।

विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनियों में से एक ऐप्पल ने आज अब तक के सबसे बड़े आईपैड को लॉन्च कर दिया। सैन फ्रांसिस्को में लोगों से खचाखच भरे समारोह में ऐप्पल ने 12.9 इंच के आईपैड प्रो की घोषणा की। यह ऐप्पल द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा आईपैड है।

आईपैड प्रो में एक स्मार्ट कीबोर्ड दिया गया है और एक कलम भी इसके साथ में है जो ‘ऐप्पल पेंसिल’ का ही रूप है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट और एडोब की एप्लीकेशन भी चलाई जा सकेंगी।

इसकी शुरुआती कीमत 32 जीबी के लिए 799 अमेरिकी डॉलर और 128 जीबी के लिए 949 अमेरिकी डॉलर रखी गई है, जबकि ऐप्पल पेंसिल की कीमत 99 अमेरिकी डॉलर होगी। यह नवंबर से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
2 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
3 L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा