भारत में निवेश के विकल्प खोज रही हैं एप्पल व अन्य कंपनियां : रविशंकर प्रसाद

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि मशहूर मोबाइल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल इंक और अन्य वैश्विक बड़ी कंपनियां भारत के इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में निवेश के अवसर खोज रही हैं। इस क्षेत्र में अब तक 1.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है।

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि मशहूर मोबाइल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल इंक और अन्य वैश्विक बड़ी कंपनियां भारत के इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में निवेश के अवसर खोज रही हैं। इस क्षेत्र में अब तक 1.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है।

रविशंकर प्रसाद ने औद्योगिक संस्था सीआईआई के वार्षिक सत्र में कहा, 'जब मैं मंत्री बना था, हमारे पास इलेक्ट्रॉनिक निर्माण में 11,198 करोड़ रुपये का निवेश था। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब तक यह 1.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक है जो या तो भारत में निवेश किया गया है या इसकी प्रतिबद्धता जाहिर की गई है।'

उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत में 11.1 करोड़ मोबाइल फोन बनाए गए, जो निर्माण में 81 प्रतिशत की वृद्धि दर से किया गया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति