'आईफोन 5' की सफलता से एप्पल के शेयर की कीमत उछली

'एप्पल' के नए 'आईफोन-5' की रिकॉर्ड सफलता के बाद मंगलवार को कारोबार बंद होने के बाद पहली बार इसके शेयर की कीमत 700 डॉलर के आंकड़े को पार कर गई।

'एप्पल' के नए 'आईफोन-5' की रिकॉर्ड सफलता के बाद मंगलवार को कारोबार बंद होने के बाद पहली बार इसके शेयर की कीमत 700 डॉलर के आंकड़े को पार कर गई। शेयर बाजार के बंद होने तक इसके शेयर की कीमत 0.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 701.91 डॉलर हो गई थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक अगर महंगाई पर विचार न किया जाए तो बाजार के मुताबिक यह विश्व की सबसे बहुमूल्य कम्पनी बन गई है।

हालांकि कुछ समीक्षा में  'आईफोन-5' में कोई विशेष सुधार नहीं देखा गया है, लेकिन बावजूद इसके शुक्रवार को इसके जारी किए जाने के  24 घंटे के अंदर इसके 20 लाख ऑर्डर दिए जा चुके हैं।

शेयर की कीमत में वृद्धि के बावजूद कुछ विश्लेषकों का अभी भी यह मानना है कि इसके शेयर में आगे भी वृद्धि होगी और तकनीकी विश्लेषकों और 'आईफोन-5' के सकारात्मक रुझान के अनुसार इसे 'खरीद' की रेटिंग मिल सकती है।

लेखक NDTV Profit Desk