अप्रैल से आईफोन 7 का स्पेशल एडिशन भारत में बेचने लगेगी ऐपल

अमेरिकी प्रौद्यागिकी कंपनी ऐपल अप्रैल से भारत में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के विशेष संस्करण ‘रेड’ की बिक्री शुरू करेगी.

अप्रैल में आईफोन 7 के स्पेशल एडिशन की भारत में बिक्री शुरू करेगी ऐपल (प्रतीकात्मक फोटो)

अमेरिकी प्रौद्यागिकी कंपनी ऐपल अप्रैल से भारत में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के विशेष संस्करण ‘रेड’ की बिक्री शुरू करेगी.

ऐपल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने बयान में कहा कि शानदार रेड फिनिश वाला हमारा विशेष आईफोन संस्करण रेड के साथ हमारी भागीदारी की सबसे बेहतरीन पेशकश है. हम इसे अधिक समय तक ग्राहकों के हाथों से दूर नहीं रख सकते.

आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस (उत्पाद) रेड विशेष संस्करण 128जीबी और 256 जीबी माडलों में उपलब्ध होंगे. इनकी शुरआती कीमत 82,000 रुपये होगी.

(भाषा से इनपुट)

 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति
3 ब्रुकफील्ड भारती ग्रुप की 4 एसेट्स में 50% खरीदेगी हिस्सेदारी, जानिए कितने करोड़ में होगी डील?