विस्फोटक बनाने के लिए 8 औद्योगिक लाइसेंस स्वीकृत: डीआईपीपी

अधिकांश उद्योगों के लिए औद्योगिक लाइसेंस खत्म कर दिये गये थे पर सुरक्षा तथा विस्फोटक से जुड़े उद्योगों के लिए इसकी जरूरत होती है.

प्रतीकात्मक फोटो

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज बताया कि उसने विस्फोटक बनाने के लिए 51 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के आठ लाइसेंस स्वीकृत किये हैं. इनसे रोजगार के 1,171 रोजगार अवसर सृजित होने की उम्मीद है.औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने ट्वीट कर बताया, ‘‘51 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश तथा रोजगार के 1,171 प्रस्तावित अवसरों वाले आठ औद्योगिक विस्फोटक लाइसेंस स्वीकृत किये गये हैं.’’ 

VIDEO: पटना के लॉज से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद​

अधिकांश उद्योगों के लिए औद्योगिक लाइसेंस खत्म कर दिये गये थे पर सुरक्षा तथा विस्फोटक से जुड़े उद्योगों के लिए इसकी जरूरत होती है.
 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?