आर्सेलरमित्तल की 40 हजार करोड़ रुपये की ओडिशा परियोजना रद्द

आर्सेलरमित्तल ने बुधवार को ओडिशा के क्योंझर जिले में 1.2 करोड़ टन सालाना क्षमता वाले एकीकृत इस्पात संयंत्र परियोजना को खारिज कर दिया। इस परियोजना में वह 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने वाली थी।

आर्सेलरमित्तल ने बुधवार को ओडिशा के क्योंझर जिले में 1.2 करोड़ टन सालाना क्षमता वाले एकीकृत इस्पात संयंत्र परियोजना को खारिज कर दिया। इस परियोजना में वह 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने वाली थी।

दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कम्पनी ने कहा कि वह परियोजना से बाहर निकल रही है, क्योंकि वह जरूरी भूमि और खदान हासिल करने में कामयाब नहीं रही।

भारत और चीन संचालन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी उपाध्यक्ष तथा प्रबंधन समिति के सदस्य विजय भटनागर ने कहा, "पिछले सात सालों से हमने परियोजना में काफी संसाधन झोंके हैं, लेकिन भूमि अधिग्रहण में देरी और कैप्टिव लौह अयस्क ब्लॉक के आवंटन में देरी का मतलब है कि अब यह परियोजना व्यावहारिक नहीं रही।"

कम्पनी ने दिसम्बर 2006 में ओडिशा सरकार के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया था।

कम्पनी ने हालांकि कहा कि वह झारखंड और कर्नाटक में अपनी परियोजना पर काम जारी रखेगी।

इससे पहले दक्षिण कोरिया की इस्पात निर्माता कम्पनी पॉस्को ने कर्नाटक में अपनी 30 हजार करोड़ रुपये वाली इस्पात निर्माण परियोजना रद्द कर दी थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी