मंदी की आहट के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा- अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए जल्द ज़रूरी कदम उठाएंगे

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए जल्द ही ज़रूरी कदम उठाएगी. कैबिनेट मीटिंग के बाद वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की अर्थव्यवस्था पर नज़र है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल डीजल की कीमतों पर गैर बीजेपी राज्यों पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए जल्द ही ज़रूरी कदम उठाएगी. कैबिनेट मीटिंग के बाद वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की अर्थव्यवस्था पर नज़र है. उन्होंने कहा कि मंदी से निपटने के लिए जल्द पैकेज का ऐलान हो सकता है.

पढ़ें : जीएसटी रिटर्न भरने के अंतिम दिन हर घंटे 80,000 रिटर्न हुए दाखिल

उन्होंने कहा कि पीएम के साथ विचार-विमर्श करने के बाद इस बारे में लिए गए फ़ैसलों का एलान होगा. पेट्रोल की बढ़ती क़ीमत पर सवाल उठाने वालों पर पलटवार करते हुए जेटली ने कहा कि जो सवाल उठा रहे हैं वो अपने राज्यों में दाम घटाएं. पेट्रोल की कीमतों पर जेटली ने यह पलटवार करते हुए यह कहा और गैर बीजेपी सरकारों पर निशाना साधा. 

जीडीपी की लगातार घट रही विकास दर से सरकार भी चिंतित है. बुधवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था की स्थ‍िति सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की अर्थव्यवस्था पर नजर है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कदम उठाए जाएं

अरुण जेटली बोले कि कैबिनेट मीटिंग के दौरान इकोनॉमी को लेकर भी चर्चा हुई है.  उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्री-एक्टिव है. इकोनॉमी की स्थि‍ति सुधारने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह कदम उठाए जाएंगे.

VIDEO: अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद तेज


पीएम के साथ विचार-विमर्श करने के बाद फैसलों की घोषणा करेंगे. जेटली ने बताया कि  उन्होंने पिछले दिनों एक्सपर्ट और पीएमओ के अधिकारियों से चर्चा की है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद