एग्जिट पोल में 'आप' की जीत से शेयर धड़ाम, सेंसेक्स 490, निफ्टी 135 अंक लुढ़के

बाज़ारों में लगातार सातवें दिन गिरावट के इस दौर की वजह वे एग्ज़िट पोल बताए जा रहे हैं, जिनके मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी की हार की भविष्यवाणी की गई है।

देश के शेयर बाज़ारों में बिकवाली में जोरदार बढ़ोतरी के चलते सोमवार को दोपहर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 500 से भी ज़्यादा अंक लुढ़क गया, और निफ्टी भी तेज़ गिरावट के साथ 8,550 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे पहुंच गया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 500 से भी ज़्यादा अंकों की गिरावट देखने के बाद आखिरकार 490.52 अंक (या 1.71 फीसदी) की गिरावट के साथ 28,227.39 पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 28,566.50 पर दिन का उच्चतम और 28,183.32 पर दिन का न्यूनतम स्तर भी छुआ।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 134.70 अंक (या 1.56 फीसदी) की गिरावट के साथ 8,526.35 पर बंद हुआ, और इस सूचकांक में कारोबार के दौरान 8,605.55 पर दिन का उच्चतम तथा 8,516.35 पर दिन का न्यूनतम स्तर दर्ज किए गए।

बाज़ारों में लगातार सातवें दिन गिरावट के इस दौर की वजह वे एग्ज़िट पोल बताए जा रहे हैं, जिनके मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार की भविष्यवाणी की गई है। वर्ष 2014 में पूर्ण बहुमत के साथ लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कई विधानसभाओं के लिए चुनाव हुए हैं, लेकिन यह पहला मौका होगा, जब भारतीय जनता पार्टी कोई चुनाव हारने जा रही है। एग्ज़िट पोलों के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की जीत के आसार हैं।

इससे पहले, सोमवार सुबह बीएसई सेंसेक्स 151.41 अंकों की गिरावट के साथ 28,566.50 पर, और एनएसई निफ्टी 76.65 अंकों की गिरावट के साथ 8,584.40 पर खुले थे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति
2 ब्रुकफील्ड भारती ग्रुप की 4 एसेट्स में 50% खरीदेगी हिस्सेदारी, जानिए कितने करोड़ में होगी डील?
3 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी