नए गेमिंग लैपटॉप को भारत में लाया आसुस

भारत में अपनी गेमिंग लैपटॉप सीरीज का विस्तार करते हुए ताइवान की प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस ने सोमवार को एफएक्स 504 टफ गेमिंग और आरओजी जी703 डिवाइस लांच किया. एफएक्स 504 की कीमत 69,990 रुपये से शुरू होती है और आरओजी जी703 की कीमत 4,99,990 रुपये है.

आसुस के जेन फोन.

भारत में अपनी गेमिंग लैपटॉप सीरीज का विस्तार करते हुए ताइवान की प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस ने सोमवार को एफएक्स 504 टफ गेमिंग और आरओजी जी703 डिवाइस लांच किया. एफएक्स 504 की कीमत 69,990 रुपये से शुरू होती है और आरओजी जी703 की कीमत 4,99,990 रुपये है. 

एफएक्स 504 नई टफ गेमिंग सीरीज में पहला लैपटॉप है जिसमें आठवीं पीढ़ी का प्रोसेसर है. आरओजी जी703 भी आठवीं पीढ़ी के हेक्सा कोर इंटेल आई-9 प्रोसेसर से लैस है.

आसुस इंडिया के बिजनेस डेपलपमेंट मैनेजर अर्नोल्ड सु ने कहा, "हमें अपनी आठवीं पीढ़ी के नवीनतम संस्करणों में अद्यतन आई-9 प्रोसेसर से पावर्ड टफ गेमिंग जैसी प्रौद्योगिकी पेश करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है. गेमिंग लैपटॉप की उन्नत रेंज ग्राहकों के लिए बेहतर प्रदर्शन व टिकाउपन के साथ भरोसेमंद साबित होगी." (IANS)

 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी